जैतहरी में खेलों को मिला नया आयाम: युवाओं के लिए आधुनिक बॉक्स क्रिकेट ट्रफ का भव्य शुभारंभ, बढ़ेगी फिटनेस और प्रतिस्पर्धा की भावना
जैतहरी में खेलों को मिला नया आयाम: युवाओं के लिए आधुनिक बॉक्स क्रिकेट ट्रफ का भव्य शुभारंभ, बढ़ेगी फिटनेस और प्रतिस्पर्धा की भावना
सौरभ नाथ की खबर 6263032872
अनूपपुर
जैतहरी, अनूपपुर | नगर परिषद जैतहरी द्वारा युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने और स्वास्थ्यवर्धक जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निर्मित बॉक्स क्रिकेट ट्रफ का भव्य शुभारंभ मंगलवार को किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अनूपपुर विधायक बिसाहू लाल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष हीरा सिंह श्याम तथा विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत रूप से अतिथियों द्वारा फीता काटकर एवं गेंदबाजी कर किया गया।
अपने संबोधन में विधायक बिसाहू लाल सिंह ने नगर परिषद की इस अभिनव पहल की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण एवं कस्बाई क्षेत्रों में इस प्रकार की आधुनिक खेल सुविधाएं उपलब्ध कराना एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि आज के युग में जहां तकनीकी यंत्रों के कारण युवा वर्ग शारीरिक गतिविधियों से दूर हो रहा है, ऐसे में बॉक्स क्रिकेट ट्रफ जैसी सुविधाएं युवाओं को फिर से मैदान की ओर आकर्षित करेंगी और उन्हें एक स्वस्थ, सक्रिय और अनुशासित जीवन के लिए प्रेरित करेंगी।
भाजपा जिलाध्यक्ष हीरा सिंह श्याम ने कहा कि जैतहरी जैसे उभरते कस्बे में आधुनिक खेल अवसंरचना की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। नगर परिषद द्वारा इस कार्य को मूर्त रूप देकर स्थानीय युवाओं को एक नई दिशा देने का कार्य किया है। उन्होंने इसे जिले के अन्य क्षेत्रों के लिए भी एक आदर्श पहल बताया।
पूर्व उपाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने नगर परिषद को बधाई देते हुए कहा कि खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि व्यक्तित्व विकास, टीम भावना और नेतृत्व गुणों के विकास का माध्यम भी है। उन्होंने स्थानीय युवाओं से इस सुविधा का अधिक से अधिक उपयोग कर खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने और जिले का नाम रोशन करने की अपील की।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष उमंग अनिल गुप्ता, सीएमओ भूपेंद्र सिंह,आनंद अग्रवाल ,सिद्धार्थ सिंह राजा भैया ,ओमप्रकाश कनकने ,नरेश नापित ,कैलाश मरावी , जितेंद्र सोनी जिला महामंत्री भाजपा , संगीत पटेल, चंद्रिका द्विवेदी,कमलेश पटवा, रंजीत सरराटी,शिव सराफ, संतोष अग्रवाल,जफर खाना,यादवेंद्र गौतम,शेख अब्दुल जलील, महेंद्र सोनी, प्रकाश चंद्र गुप्ता, राहुल गुप्ता, मनीष गुप्ता, मूलचंद शर्मा, लखन नामदेव, विजय राठौर, प्रतीक गर्ग,जनप्रतिनिधिगण, पार्षदगण, नगर के गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे। मंच का संचालन नरेश नापित द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में एक प्रदर्शन मैच का आयोजन भी किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
नगर परिषद जैतहरी द्वारा निर्मित यह बॉक्स क्रिकेट ट्रफ क्षेत्र के युवाओं के लिए न केवल मनोरंजन, बल्कि स्वास्थ्य व प्रतिस्पर्धात्मक खेलों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।