संत रविदास भवन में छात्रावास के लिए विधायक भगवानदास सबनानी ने किया भूमि पूजन

*संत रविदास भवन में छात्रावास के लिए विधायक भगवानदास सबनानी ने किया भूमि पूजन*
संतोष योगी की खबर 9993268143
भोपाल - भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक भगवानदास सबनानी ने सोमवार को संत रविदास भवन नया बसेरा कोटरा के प्रांगण में छात्रावास के लिए बनने वाले कमरों और मुख्य द्वार का भूमि पूजन किया। विधायक सबनानी ने संत रविदास जी के मंदिर में उनके दर्शन कर सभी के लिए सुख शांति की प्रार्थना की। इस अवसर पर सबनानी ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी ने समाज को एकता के सूत्र में बांधने के लिए समरसता का जो महान संदेश हमें दिया है वही हमारी अखंडता का प्रतीक है। संत जी के बताए हुए मार्ग पर चलते हुए ही हम समाज में प्रेम और एकता को बनाए रख सकते हैं। समाज द्वारा गरीब बच्चों के पढ़ाई के लिए उन्हें कमरे और अन्य सुविधा उपलब्ध कराना बहुत ही पुण्य का कार्य है और इसके लिए मेरी आगे भी किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता होगी तो मैं उसे पूरा करूंगा। नवयुवक अहिरवार समाज संघ के अध्यक्ष शोभाराम गन्नौरे ने बताया कि माननीय विधायक जी से हमने समाज के गरीब छात्रों के लिए जो भोपाल में आकर पढ़ाई करना चाहते हैं उनके लिए छात्रावास हेतु कमरों के निर्माण के लिए प्रार्थना की थी जिसके लिए माननीय विधायक जी ने राशि उपलब्ध कराई जिनसे कमरों और स्वागत द्वार के निर्माण लिए आज भूमि पूजन हो रहा। हम सब इसके लिए विधायक जी के बहुत आभारी हैं। इस अवसर पर नवयुवक अहिरवार समाज संघ भोपाल के महासचिव नारायण राठौर संयोजक महेश नंदमेहर गणेश नंदमेहर रामस्वरूप निमोरे सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।