मजाक बना मौत का कारण: दोस्तों ने प्राइवेट पार्ट में पाइप से भरा पानी, युवक की दर्दनाक मौत
हरियाणा में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है. यहां के फरीदाबाद में चार दोस्तों ने नहाते समय अपने एक अन्य दोस्त के प्राइवेट पार्ट में सबमर्सिबल पाइप डाल दिया. फिर प्रेशर से पानी चला दिया. इस घटना में युवक के प्राइवेट पार्ट में बहुत चोटें आईं, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में दो दोस्तों की गिरफ्तारी की, जबकि दो दोस्त अभी फरार हैं, जिनकी खोजबीन पुलिस कर रही है. मृतक की पहचान मनोज चौहान के रूप में हुई है.मनोज फरीदाबाद के सेक्टर-58 की संजय कालोनी का रहने वाला था. पुलिस ने बताया कि उसके चार दोस्त हैं. इनके नाम अतिंदर, कार्तिक संदीप और राहुल है. ये सभी 30 साल से कम उम्र के हैं. इन्होंने कथित तौर पर मनोज की हत्या कर दी. मनोज के एक फॉर्महाउस में नहाते समय आरोपियों ने उसके प्राइवेट पार्ट सबमर्सिबल पाइप डालकर प्रेशर के साथ पानी चला दिया. इस वजह से मनोज के प्राइवेट प्रार्ट में काफी चोटे आईं. अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
हत्या से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज
मृतक के भाई की शिकायत पर सेक्टर-58 थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने हत्या से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है. मृतक के भाई ने थाने में की शिकायत में बताया कि 17 मई की सुबह मनोज को अतिंदर, कार्तिक संदीप और राहुल एक फॉर्महाउस पर ले गए थे. इसके बाद वो घायल हालत में मनोज को घर लाए. मृतक के भाई ने अपनी शिकायत में ये भी दावा किया कि उसके भाई ने उसे मरने से पहले बताया था कि क्या घटना हई है.
पूछताछ में आरोपियों ने क्या बताया
पुलिस ने इस मामले में संजय कालोनी के ही रहने वाले संदीप और राहुल की गिरफ्तारी की है. फरार चल रहे अतिंदर और कार्तिक की खोजबीन की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, पुछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वो मृतक के दोस्त हैं. 16 मई को एक शादी थी, जिसमें वो सभी गए थे. इसके बाद 17 मई वो सभी एक फॉर्म हाउस पर प्रेश होने गए, जहां नहाते समय संदीप ने मनोज को पकड़ा और राहुल ने कथित तौर पर उसके प्राइवेट पार्ट में सबमर्सिबल पाइप डाला