पी एम श्री विद्यालय सिराली समर कैंप का हुआ समापन

भोपाल हेडलाइंस सिराली संवाददाता जिला ब्यूरो संजय योगी
पी एम श्री विद्यालय सिराली समर कैंप का हुआ समाप
पीएम श्री विद्यालय सिराली में शासन के आदेश अनुसार पीएम श्री विद्यालय में दिनांक 1 में से 20 में तक बच्चों का ग्रीष्मकालीन समर कैंप शाला में संचालित किया गया जिसमें 25 से 30 बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया गया प्रथम दिवस smc
अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के द्वारा मां सरस्वती की पूजन अर्चना के बाद कैंप का शुभारंभ किया गया इस कैंप के लिए प्रधान पाठक शशिकला कनौजिया नोडल अधिकारी एवं चीनी शिक्षक प्रमोद मालवी एवं राखी गुप्ता ने पूरे कैंप को संचालन पूर्ण निष्ठा एवं मेहनत से किया गया बीच-बीच में बच्चों ने माटी कला प्रयोग कर खेल खिलौने बनाएं अपनी संस्कृति पर आधारित चित्रकला रंगोली मेहंदी आदि सीखा फैंसी वेशभूषा छोड़कर अपनी पारंपरिक वेशभूषा पर आधारित गतिविधियों भी करी संपूर्ण कैंप का व्यापक प्रसाद मीडिया के माध्यम से किया गया पेपर में एवं सोशल मीडिया से भी इसका प्रचार प्रसार किया गया कैंप का निरीक्षण करने बीच-बीच में जन शिक्षा एवं संकुल प्राचार्य श्री
है जिन्होंने कैंप का निरीक्षण भी किया अंत में आज सभी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और उसका वर्णन किया गया शासन के इस आदेश से बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिला
विगत दिनों से संचालित समर कैंप का समापन आज किया गया जिसमें मुख्य अतिथि संकुल प्राचार्य श्री सत्यनारायण चंदेले सर एवं शिक्षक योगेश बिल्लौरे शाला अध्यक्ष विजय नायर उपाध्यक्ष सुनीता कहार नोडल अधिकारी शशिकला कनौजिया प्रधान पाठक उपस्थित रहे सर्व प्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्या अर्पण कर शुभारंभ किया बच्चों ने जो सीखा उसे सबके बीच रखा संकुल प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में बताया कि पीएम श्री योजना के माध्यम से बच्चे बहुत कुछ सिख रहे है कार्य क्रम में न्यूज 24 हेडलाइंस के जिला ब्यूरो संजय योगी भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे उनके द्वारा सभी को प्रमाण पत्र वितरित किया गया संपूर्ण कार्य क्रम का संचालन शिक्षक प्रमोद मालवीय ने किया आभार राखी गुप्ता ने कियासमापन समारोह में संकुल प्राचार्य श्री सत्यनारायण चंदेले एवं शिक्षक योगेश बिल्लौरे सर smc अध्यक्ष विजय नायर उपाध्यक्ष सुनीता कहार कार्यक्रम का संचालन शिक्षक प्रमोद मालवीय ने किया