पंजाब: फाजिल्का की नहर में मिला लापता व्यक्ति का शव, इलाके में सनसनी

पंजाब के फाजिल्का जिले के गांव मलूकपुरा से करीब तीन दिन पहले अज्ञात कारणों के चलते लापता हुए व्यक्ति का शव मंगलवार को मलूकपुरा माईनर से मिला है, जिसे समाज सेवी संस्था ने सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मृतक दो बच्चों का पिता था।
शराब पीने का था आदी
जानकारी के अनुसार मलूकपुरा निवासी करीब 32 वर्षीय मृतक राज कुमार के भाई मेघराज ने बताया कि उसका छोटा भाई राज कुमार जिसकी शादी करीब 7-8 साल पहले हुई थी और उसके एक लड़का व एक लड़की है।
मेघराज ने बताया कि उसका भाई शराब पीने का आदि था और 17 मई को दोपहर के समय अचानक किसी को बिना बताए कहीं चला गया। जब शाम तक वह वापिस नहीं आया, तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की, तो पक्की टिब्बी गांव के निकट नहर किनारे उसकी चप्पलें मिली।
नहर से बरामद हुआ शव
जिसके बाद उन्होंने नहर में उसकी तलाश शुरू कर दी। सोशल मीडिया पर जब उन्हें कंधवाला रोड बाईपास व आलमगढ के बीच से गुजरती नहर में शव मिलने की सूचना मिली, तो वे अस्पताल पहुंचे तो देखा कि शव की पहचान राज कुमार के रूप में हुई। सदर थाना पुलिस परिजनों के बयानों के हिसाब से कार्रवाई कर रही है।