जालंधर में दिलप्रीत बाबा गैंग का सदस्य एनकाउंटर में धराया

जालंधर: के जालंधर जिले में जालंधर देहात पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हुई है। आरोपित की पहचान परमजीत सिंह पम्मा निवासी बिंजो होशियारपुर के रूप में हुई है। आरोपित गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा गैंग से जुड़ा हुआ था।
आरोपी के खिलाफ 15 से ज्यादा मामले दर्ज
जानकारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ 15 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आदमपुर के गांव कालरा मोड़ के पास नाकाबंदी कर रखी थी। पुलिस को देख आरोपित ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी।
आरोपी के पैर में लगी गोली
बचाव दौरान पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसके चलते आरोपी के पैर में गोली लगी है। यह कार्रवाई डीएसपी डिटेक्टिव इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम ने की है। मुठभेड़ की सूचना मिलने ही एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क भी मौके पर पहुंचे। बता दें कि बोलोरो पिकअप गाड़ी पर सवार आरोपित के पास लसे दो पिस्तौल सहित नशा भी बरामद हुआ है।