केरल में कोरोना का कहर, 69 नए मामले सामने आए, भारत में बढ़े केस
दुनिया में एक बार फिर से कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ रहे मामले चिंता बढ़ा रहे हैं. हांगकांग और सिंगापुर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जबकि भारत में भी इसके कुछ मामले सामने आए हैं. केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में फिलहाल देश में सबसे ज्यादा केस सामने आ चुके हैं जिससे राज्य सरकारों की चिंताएं बढ़ गई हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों पर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि फिलहाल मामला कंट्रोल में है. हालांकि बढ़ते मामलों के मद्देनजर समीक्षा बैठक की गई है.
बता दें कि दक्षिण भारत के केरल और तमिलनाडु में कोरोना के मामले पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़े हैं. केरल में अब तक 69 एक्टिव कोरोन के मरीज हैं जबकि तमिलनाडु में 34 एक्टिव केस हैं. वहीं महाराष्ट्र की बात करें तो यहां पर आंकड़ों के मुताबिक कुल 44 एक्टिव केस हैं. महाराष्ट्र में भी स्वास्थ्य विभाग कोरोना के बढ़ते मामलों पर नजर बनाए हुए हैं. इनके अलावा कर्नाटक, गुजरात और दिल्ली में भी कोरोना के केस सामने आए हैं.
दिल्ली में भी कोरोना की दस्तक
दिल्ली में फिलहाल कोरोना के तीन एक्टिव केस सामने आए हैं, वहीं कर्नाटक और गुजरात में क्रमशः 8 और 6 एक्टिव केस सामने आए हैं. इनके अलावा हरियाणा, राजस्थान और सिक्किम में भी 1-1 एक्टिव मरीज डिटेक्ट किए गए हैं. मुंबई में कोरोना से 2 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. एशियाई देशों में कोरोना के फिर से फैलने की वजह से हालात और बिगड़ते जा रहे हैं. इससे वैश्विस स्तर पर कोरोना को लेकर एक बार फिर से चिंताएं बढ गई हैं.
सिंगापुर में 14000 मामले
हांगकांग और सिंगापुर में कोरोना के बढ़ते मामले लगातार सामने आ रहे हैं. सिर्फ मई के महीने में ही सिंगापुर में 14000 कोरोना के एक्टिव केस सामने आ चुके हैं. हालांकि भारत में फिलहाल यह आंकड़ा सिर्फ 257 एक्टिव केस तक सीमित है. जो कि जनसंख्या को देखते हुए काफी कम हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कई स्वास्थ्य विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है. बैठक के बाद कहा गया है कि फिलहाल भारत में कोरोना महामारी कंट्रोल में हैं.
इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मीडिया से चर्चा करते हुए यह भी कहा कि भारत में जो भी मामले सामने आए हैं वह फिलहाल बहुत हल्के हैं और इनमें हॉस्पिटल में भर्ती होने की भी जरूरत नहीं है. उन्होंने इस दौरान इस बात पर जोर दिया कि स्वास्थ्य विभाग किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.