गर्मियों में चेहरे की टैनिंग को कहें अलविदा, ट्राई करें ये 5 नेचुरल उबटन
गर्मियों का मौसम आ गया है. इस धूप, धूल और चिपचिपाती गर्मी भरे मौसम में सबसे ज्यादा असर हमारे चेहरे पर पड़ता है. गर्मियों के मौसम में त्वचा पर टैनिंग, डार्कनेस और रूखापन आम समस्या बन जाती है. कई बार महंगे स्किनकेयर प्रोडक्ट्स और ब्यूटी ट्रीटमेंट्स अपनाने के बावजूद मनचाहा निखार नहीं मिलता. ऐसे में चेहरे की खोई हुई चमक वापस लाने के लिए ट्रेडिशनल और नेचुरल उपाय सबसे असरदार साबित होते हैं. भारतीय घरेलू नुस्खों में उबटन एक ऐसा नाम है, जो पीढ़ियों से सौंदर्य निखारने के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है. उबटन न सिर्फ त्वचा को साफ करता है, बल्कि ये उसे पोषण देकर नेचुरल चमक भी लौटाता है.
खास बात ये है कि उबटन घर में मौजूद आम चीजों से आसानी से तैयार किया जा सकता है और इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता. अगर आप भी चेहरे की डार्कनेस और टैनिंग से परेशान हैं और महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स के चक्कर में नहीं पड़ना चाहते, तो घरेलू उबटन आपके लिए एक बेहतरीन उपाय हो सकते हैं. तो चलिए इस आर्टिकल में बताते हैं 5 ऐसे ही असरदार उबटन जो आपको एक बार में ही बेहतर रिलज्ट देंगे.
बेसन, हल्दी और दूध का उबटन
बेहन और दूध चेहरे का कालापन हटाने के लिए सबसे असरदार चीजें है. आप इसका उबटन बनाकर लगाकर बेहतर रिजल्ट पा सकती हैं. इसके लिए 2 चम्मच बेसन, 1 चुटकी हल्दी और थोड़ा कच्चा दूध मिलाएं. ये चेहरे से डार्कनेस हटाकर उसे निखारता है और नेचुरल चमक देता है.
चंदन, गुलाब जल और नींबू का उबटन
चंदन को भी चेहरे के खूबसूरती बढ़ाने के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. इसका उबटन बनाने के लिए आप 1 चम्मच चंदन पाउडर में गुलाब जल और कुछ बूंदें नींबू की मिलाएं. इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के बाद नॉर्मल पानी से वॉश कर लें. ये टैनिंग को हटाकर चेहरे को साफ करता है और त्वचा को ठंडक भी देता है.
मुल्तानी मिट्टी, टमाटर का रस और एलोवेरा जेल
गर्मियों में मुल्तानी मिट्टी का उपयोग चेहरे के लिए काफी फायदेमंद होता है. आप मुल्तानी मिट्टी को ऐसे भी लगा सकते हैं. लेकिन बेहतर रिल्जट के लिए 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 1 चम्मच टमाटर का रस और थोड़ा एलोवेरा जेल मिलाएं और चेहरे पर लगाएं. ये टैनिंग और कालापन दूर करता है . साथ ही स्किन को ठंडक और ताजगी देता है.
ओट्स, दही और शहद का उबटन
ओट्स सिर्फ सेहत के लिए ही नही बल्कि ब्यूटी के लिए भी बेनिफिशियल हैं. इसका उबटन बनाने के लिए पिसे हुए ओट्स में 1 चम्मच दही और 1 चम्मच शहद मिलाएं. इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें. ये डेड स्किन हटाकर स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाता है.
आलू का रस और चावल का आटा उबटन
आलू का रस भी चेहरे के कालेपन को दूर करने के लिए रामबाण हैं. आप धूप से आने के बाद आलू को चेहरे पर रब कर सकते हैं. वरना इसका उबटन बना कर भी लगा सकते हैं. उबटन के लिए 2 चम्मच आलू के रस में 1 चम्मच चावल का आटा मिलाएं और चेहरे पर लगा लें. ये पिगमेंटेशन और डार्कनेस कम करता है, स्किन को टाइट बनाता है.