अवैध अतिक्रमण को हटाने में जिला प्रशासन नाकाम।

सौरभ नाथ की खबर 9039502565

भोपाल हेडलाइन शासन के आदेश के बावजूद गिन्नौरी स्थित अवैध अतिक्रमण को हटाने में जिला प्रशासन नाकाम। निवासियों को आवागमन में हो रही दिक्कतें जिसे लेकर जनहित में जागरूक निवासी दानिश बेग ने मामले को उठाया है। नगर निगम एसडीएम तहसीलदार के आदेश होने के बावजूद भी अभी तक इस प्रकरण में कार्रवाई नहीं हुई है। अब जनता माननीय न्यायालय की शरण में जाने की तैयारी कर चुकी है। यह मामला बड़ा हाई प्रोफाइल हो गया है अगर जनहित के कार्य समय पर नहीं होंगे तो जनता का क्या होगा। आवेदक दानिश बेग ने बताया इस मामले को जल्द ही मुख्यमंत्री और राज्यपाल को भी अवगत कराया जाएगा। आज माननीय कलेक्टर को जनसुनवाई में आवेदन दिया गया जिस पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।