भोपाल हैडलाइन सिराली संवाददाता जिला ब्यूरो संजय योगी की खबर 

भजनो की तर्ज पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन बागेश्वर बालाजी सुंदरकांड की शानदार प्रस्तुती पर झूम उठे श्रोतागण

 खिरकिया। श्री श्री 1008 बागेश्वर बालाजी की कृपा से स्थानीय दखिण मुखी हनुमान मंदिर राजीव नगर वार्ड क्र 10 में दिन मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इस दौरान बागेश्वर बालाजी सुंदरकांड मंडल खिरकिया के द्वारा भजनो के साथ सुंदरकांड पाठ का गायन किया गया। भजन गायक मोहित सिटोके और भजन गायक अशोक राजपूत के द्वारा शिव गौरा के लाडले गणेश जी, थारी जय हो पवनकुमार बारी जाउ बालाजी, छम छम नाचे देखो बीर हनुमाना, राम जी के चरणो में बैठे हनुमान, अंजनी का लाला बडा मतबाला, तेरे जैसा राम भक्त कोई नही, तुफानो ने घेरा फिर भी नाव तो चली, मंगल भवन अंमगल हारी, मन लागो मेरो यार फकीरी में वन चले राम रघुराई मन चल रे वृदावन धाम, जमना के तट पर मारी नजरिया लेके पहला पहला प्यार आया दिन है जिस माला में राम नही वो माला हैं किस काम की मंगलवार के तर्जो पर सुंदरकांड पाठ का गायन किया गया है। कार्यक्रम देर रात तक चला इस दौरान भक्तगण झुमते नाचते नजर आये। भजन गायक मोहित सिटोके अशोक राजपूत ने बताया की आर्गन पर संजय विश्वकर्मा, ढोलक पर देवेन्द्र राजपूत, पैड पर संजू नामदेव पत्रकार, कमलेश शर्मा अभिषेक मालवीय धन्नालाल कैथवास मनीष जरिया मनोज लुनिया साउंड सावन लाईट का सहयोग रहा।