मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अधिवक्ता संघ ने दिया ज्ञापन

 

सौरभ नाथ की खबर 9039502565

भोपाल - मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग ,अनुचित जाति, अनुसूचित जन जाति अल्पसंख्य अधिवक्ता संघ की ओर आज मध्य प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश को एवं मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता संघ जबलपुर को ज्ञापन पत्र देकर मांग की है कि विगत दिवस ग्वालियर उच्च न्यायालय खंडपीठ में भारत रत्न भारत के संविधान रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाए जाने का विरोध कर रहे ऐसे अधिवक्ताओं की छोटी मानसिकता को दर्शाता है जब भारत विकास शील से विकसित देश की और बढ़ रहा है ,बहुत बड़ी विडंबना है आज भी हमारे देश के जो अपने आप को उच्च कोटि का समझते लेकिन मानसिकता बिल्कुल इसके विपरीत है ऐसी नीची सोच वालों को अब सबक सिखाने का समय आ गया है ।

भारत की न्याय व्यवस्था संविधान से चलती है जब भारत के सर्वोच्च्य न्यायालय में अम्बेडकर जी की प्रतिमा स्थापित है तो उच्च न्यायालय की खंडपीठ भी मूर्ति स्थापित हो ऐसी मांग संघ के अध्यक्ष तुलसीराम पटेल अधिवक्ता भोपाल के द्वारा की गई है कि मूर्ति स्थापित की जाए। साथ में लायन महेश साहू अधिवक्ता ,दीपचंद यादव अधिवक्ता , लालचंद भारके अधिवक्ता , समय लाल पटेल , सहित अनेक अधिवक्ताओं ने अपील की है और रोष व्यक्त किया है ।