भोपाल हैडलाइन सिराली संवाददाता जिला ब्यूरो संजय योगी की खबर 

नेपाल में ओपन अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भारतीय खिलाड़ियों में मोना खरे, प्रगति चावड़ा, महिमा मरकाम , शिवानी सावले ने शानदार प्रदर्शन कर जीता स्वर्ण पदक

टिमरनी/नेपाल में हाल ही में संपन्न ओपन अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भारत के ग्रामीण क्षेत्रों से आए युवाओं ने कुल 12 पदक जीतकर देश का नाम रौशन किया। महिमा मरकाम, मोना खरे, महक सराठे, शालिनी चौहान, शिवानी सावले, कृतिका भौरे, भावना फर्कले, प्रगति चावड़ा, पिहु राजपूत, मोहिनी मल्हारे, अनुपम सांगुल्ले और राजा सिंगसारे ने अपनी ताकत और कौशल का लोहा मनवाया। वहीं, गीता सूर्यवंशी, सुहानी पचौरे और संध्या सीटोले ने साहसिक प्रदर्शन करते हुए पदक से चूक गए, लेकिन उनका प्रयास भी अत्यंत प्रशंसनीय रहा।

विजेताओं का नगर में भव्य स्वागत किया गया, जहाँ उन्हें ढोल-नगाड़ों के साथ सम्मानित किया गया।

सिनियर बालिका वर्ग महिमा मरकाम और मोना खरे ने स्वर्ण, शालिनी चौहान रजत पदक जीता जूनियर बालिका वर्ग शिवानी सावले को स्वर्ण, कृतिका भौरे रजत और भावना फर्कले कांस्य पदक।

12-13 वर्ष वर्ग प्रगति चावड़ा स्वर्ण पदक विजेता।

बालक वर्ग अनुपम सांगुल्ले रजत और राजा सिंगसारे कांस्य पदक विजेता तिनका सामाजिक संस्था से जुड़े रितेश तिवारी ने निर्णायक की भूमिका निभाई और अपनी विशेषज्ञता से प्रतियोगिता की सफलता सुनिश्चित की। हमारे ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी साबित करते हैं कि मेहनत और समर्पण से विश्व स्तर पर भी चमका जा सकता है। हम अपने खिलाड़ियों पर गर्व महसूस करते हैं।"