शनिवार को हनुमान जी की पूजा क्यों,, पंडित केशव शास्त्री 

 

सौरभ नाथ की खबर 9039502565

भोपाल पंडित केशव शास्त्री ने बताया कि रामायण काल में जब हनुमान जी माता सीता की ढूंढते हुए लंका के पहुंचे, तो उन्होंने बहा शनिदेव को उल्टा लटके देखा। कारण पूछने पर शनिदेव ने बताया कि "में शनि देव हु और रावण ने अपने योग बल से मुझे कैद कर रखा है। तब हनुमान जी ने शनि देव को रावण के कारागार से मुक्ति दिलाई।

शनि देव ने हनुमान जी से बर मांगने को कहा । हनुमान जी बोले कलयुग में मेरी आराधना करने वाले को अशुभ फल नहीं दोगे । तभी से शनिवार को हनुमान जी की पूजा की जाती हे 

हनुमान चालीसा का पूरा पाठ करने में लगभग पांच मिनिट लगते हैं!यह लेख थोड़ा लंबा हे कृपया निश्चित हो कर ही पढ़े !

बुरी आत्माओं को भगाएं_ हनुमान जी अत्यंत बल शाली थे और वह किसी से नहीं डरते थे। हनुमान जी को भगवान माना जाता हे और बे हर बुरी आत्माओं को नाश कर के लोग को उससे मुक्ति दिलाती हे। न

जिन लोगों को रात में डर लगता है या फिर डरावना विचार मन में आते रहते है;उन्हें रोज हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए ।

साढ़े साती का प्रभाव कम करें- हनुमान चालीसा पढ़ कर आप शनि देव को खुश कर सकते है और साढ़े साती का प्रभाव कम करने में सफल हो सकते !कहानी के मुताबिक हनुमान जी ने शनि देव की जान की रक्षा की थी ; और फिर शनिवार से किसी भी हनुमान भक्त का कोई नुकसान नहीं करेंगे ।

पाप से मुक्ति दिलाए हम कभी ना कभी जानबूझ गए फिर अनजाने में गलती कर बैठते हैं लेकिन आप उसकी मां की हनुमान चालीसा पढ़ कर मांग सकते हैं रात के समय हनुमान चालीसा को आठ बार पढ़ने से आप सभी प्रकार के पाप से मुक्त हो सकते हैं वादा हटाया जो भी इंसान हनुमान चालीसा को रात में पड़ेगा उसे हनुमान जी स्वयं आकर सुरक्षा प्रदान करेंगे बचपन से ही हमें सिखाया गया है कि आप कभी भी मन शांत लगे या फिर किसी चीज से डर लगे तो हनुमान चालीसा पढ़ो ऐसा करने से मन शांत होता है और डर भी नहीं लगता सनातन धर्म हनुमान चालीसा का बड़ा ही महत्व है हनुमान चालीसा पढ़ने से शनि ग्रह साडेसाती का प्रभाव कम होता है हनुमान जी राम जी के परम भक्त हुए हैं प्रत्येक व्यक्ति के अंदर हनुमान जी की जैसी सेवा भक्ति विद्वान है हनुमान चालीसा एक ऐसी कृति है जो हनुमान जी के माध्यम से व्यक्ति उसके अंदर विद्वान उसके अंदर वर्तमान गुना का बहुत करते हैं इसके पाठ और मनन करने से बारभूति जागृत होती है हनुमान चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति खुद अपनी शक्ति भक्ति और कर्तव्यों का आकलन कर सकता है