*रिश्वत के दलाल पटवारी द्वारा पैसे लेकर गलत सीमांकन करने का आरोप* ब्यूरो चीफ अब क्या करें हाईलाइट शाजापुर जिले की तहसील गुलाना के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बोरसाली में पटवारी गोविंद पाटीदार द्वारा पैसे लेकर सीमांकन सही नहीं किया जाता है और इसका विरोध किसान करते हैं तो बार-बार यहां बताते हैं कि तहसील में जाकर वापस आवेदन देकर आओ और आपका सीमांकन वापस 15 दिनों में किया जाएगा यह आश्वासन सिर्फ चंद पैसों के लिए दिया जाता है ताकि बार-बार किसान परेशान होकर उनको रिश्वत देवें यही उनका फंडा रहता है और अगर आपने किसी प्रकार से बिना पैसे के सीमांकन करवा लिया तो आपका सही सीमांकन नही होगा यही कारण है की उनका सीधा सा फंडा है पैसे देवे और सही सीमांकन कराओ सरकार इनको इतना पैसा सेलरी के रूप मे हर महीने देती है फिर भी इन रिश्वत के दलालों की जेब हमेशा खाली रहती है क्या कारण है किसान का खसरा नंबर 116/1 है लगभग 6 महीने बाद भी सही सीमांकन नही किया है इनके पास जो टीम है वह भी कुछ समय पहले रिश्वत के आरोप लगे थे और उनको फटकार लगाई थी कही न कही ये संगति का ही असर है ऐसे रिश्वतखोर दलालों को उनको नौकरी से सख्त बर्खास्त करना चाहिए और उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करना चाहिए