*जमीअत उलमा मध्यप्रदेश की राज्यस्तरीय विचार संगोष्ठी का आयोजन*

*सौरभ नाथ की खबर 9039502565

क़ाईद ए मिल्लत हज़रत मौलाना महमूद मदनी साहब के झीलों की नगरी गंगा जमना तहज़ीब के मर्कज़ भोपाल आगमन पर टीम ने किया ज़ोरदार स्वागत* भोपाल जमीअत उलमा मध्य प्रदेश की दो दिन की राज्य स्तरीय मीटिंग, 24, 25, मई को भोपाल के बरकतउल्लाह पब्लिक स्कूल भवन में आयोजित की गई जिसमें विशेष रूप से जमीअत उलमा हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत मौलाना सैयद महमूद असअद मदनी साहब सम्मिलित हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता जमीअत उलमा मध्य प्रदेश के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हारून साहब ने की एवं कार्यक्रम के अलग अलग सत्र की अध्यक्षता मुफ्ती साबिर रहमानी,मुफ्ती अब्दुल रहीम कासमी और वरिष्ठ पत्रकार आरिफ अजीज ने की कार्यक्रम का संचालन जमीअत उलमा मध्य प्रदेश के जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद कलीम खान एडवोकेट ने किया दो दिवसीय ये मीटिंग 24 मई को शुरू हुई जिसकी समाप्ति 25 मई दिन इतवार को हुई कार्यक्रम में जमीअत उलमा मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के पदाधिकारी शामिल रहे ,,,,, मध्यप्रदेश सर्वधर्म सद्भावना मंच के सचिव ख़ादिम जमीअत उलमा मध्यप्रदेश हाजी मोहम्मद इमरान हारून हाजी हनीफ़ अय्यूबी अन्य जमीअत के पदाधिकारियों ने गुल पोषि से हज़रत का भोपाल आगमन के मौके पर इस्तक़बाल किआ हज़रत एक दिवस के लिए बैठक में भाग लेने भोपाल पधारे थे