वाहन लकड़ी सहित जप्त कर मौके पर पंचनामा जपतिनामा बनाया गया

सौरभ नाथ की खबर 9039502565

 

भोपाल हेडलाइन 28.5.2025को परिक्षेत्र उड़न दस्ता के दल द्वारा गस्ति के दौरान वाहन क्रमांक एम पी 04जी बी 7307बुलेरो पिकप को चेक किया गया।वाहन में नीलगिरी की गोला लकड़ी भरी थी। वाहन चालक से गाड़ी में भरी लकड़ी के कागजात मांगे गए , वाहन चालक आशिक खां पिता रईस खा ने बताया की उनके पास कोई भी कागजात नही है । मौके पर कागजात न होने के कारण वाहन मय लकड़ी जप्त कर मौके पर पंचनामा जपतिनामा बनाया गया।एवम वन अपराध प्रकरण क्रमाक 32958/17दिनांक 28.5.2025 पंजी कृत किया गया। जप्त वाहन डिपो अहमदपुर में सुपुर्दी में दिया गया।