*किसान सम्मेलन, दो दिवसीय ग्रामीण विकास एवं स्वावलंबन कार्यशाला*

*किसान सम्मेलन, दो दिवसीय ग्रामीण विकास एवं स्वावलंबन कार्यशाला*
संतोष योगी की खबर 9993268143
भोपाल शांतिकुंज हरिद्वार के कृषि विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में दो दिवसीय ग्राम में विकास कार्यशाला का शुभारंभ इमलिया गौशाला में ग्राम विकास कार्यशाला में गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे विशेषज्ञ डॉक्टर चंद्रमणि शुक्ला शिव मोहन मिश्र जी का विषेश मार्गदर्शन प्राप्त हुआ जिसमे करीब 200 किसानों को जैविक कृषि के गुण सिखाए और कार्बन डाइऑक्साइड ऑक्सीजन सहित बहुत सी जीवन जीने की किर्या कलापो के बारे में जानकारी दी गई इसमें करीब आस पास के 20 गांव से किसानों की उपस्थिति रही और इसमें उपस्थित सभी किसानों ने जैविक खेती करने का संकल्प लिया जिस आगे आने वाली पीढ़ी को जैविक खाद्य उपलब्ध होगा इसमें विषेष सहयोग गायत्री शक्ति पीठ भोपाल और गायत्री शक्ति पीठ ओबेदुल्ला गंज और इंडस टाउन चेतना केंद्र से आदरणीय आर के गुप्ता विरकेश्वर , माखन परमार,अरविंद विजयवर्ग सूरज परमार धीरज मणी सहित कई गायत्री परिजनों की उपस्थिति रही