***भोपाल में आबकारी विभाग द्वारा पकड़ी खण्डहरों में छुपा कर रखी भारी मात्रा में अवैध शराब***

***भोपाल में आबकारी विभाग द्वारा पकड़ी खण्डहरों में छुपा कर रखी भारी मात्रा में अवैध शराब**
संतोष योगी की खबर 9993268143
====================भोपाल कलेक्टर भोपाल *श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन पर,सहायक आबकारी आयुक्त *श्री वीरेंद्र धाकड़* के मार्गदर्शन और नियंत्रण कक्ष प्रभारी *श्री आर.जी. भदौरिया* के नेतृत्व में भोपाल जिले की आबकारी टीम ने दिनांक 29.5.2025 को बरखेड़ा पठानी क्षेत्र में अवैध शराब की बड़ी कार्रवाही को अंजाम दिया ।दिलीप सोनकर s/o रामखिलावन सोनकरD सेक्टर बरखेड़ा पठानी, BHEL, भोपाल के पास से 6 -पेटी 300 पाव, गोवा विदेशी मदिरा बरामद कर व्रत प्रभारी श्री संजय जैन द्वारा म. प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) का प्रकरण क़ायम कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा।
**दूसरी कार्यवाही में लगभग एक महीने से फरार आरोपी आकाश विश्वकर्मा s/o रितेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया ।आरोपी आकाश विश्वकर्मा द्वारा -18 पेटी अवैध देशी मदिरा का परिवहन कर रहा था और आबकारी टीम की नाकाबंदी देख कर गाड़ी और मदिरा छोड़कर फरार हो गया था ।
सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल श्री वीरेंद्र धाकड़ ने स्पष्ट किया कि अवैध शराब की तस्करी करने वालो के विरुद्ध ऐसी कार्यवाहियां आगे भी लगातार जारी रहेंगी।