प्रतिज्ञा फाउंडेशन द्वारा नर्सिंग कोर्स सत्र 2024-25 के प्रमाण पत्र वितरित — समाजसेवी डॉ. लक्ष्मी मीणा ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया

 

संतोष योगी की खबर 9993268143

भोपाल, 30 मई 2025 — समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था प्रतिज्ञा फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक वर्षीय नर्सिंग कोर्स (सत्र 2024-25) के सफल समापन पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस विशेष अवसर पर संस्था की फाउंडर एवं प्रमुख समाजसेवी डॉ. लक्ष्मी मीणा ने अपने शुभ हाथों से छात्रों को सर्टिफिकेट प्रदान किए।

 

कार्यक्रम में दर्जनों विद्यार्थियों ने भाग लिया जिन्होंने नर्सिंग कोर्स के अंतर्गत प्राथमिक चिकित्सा, मरीजों की देखभाल, स्वास्थ्य सुरक्षा, आपातकालीन सेवाएं जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया। यह कोर्स प्रतिज्ञा फाउंडेशन द्वारा स्वस्थ समाज के निर्माण की दिशा में उठाया गया एक और सार्थक कदम है।

 

समारोह के दौरान डॉ. लक्ष्मी मीणा ने कहा,

"स्वास्थ्य सेवाओं में प्रशिक्षित युवाओं की आवश्यकता हर क्षेत्र में है। हमारा उद्देश्य है कि हर घर से कम से कम एक व्यक्ति स्वास्थ्य सेवा में दक्ष हो, ताकि ज़रूरत के समय सही सहायता मिल सके।"

 

प्रतिज्ञा फाउंडेशन का यह प्रयास न केवल युवाओं को आत्मनिर्भर बना रहा है बल्कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता भी बढ़ा रहा है।

 

कार्यक्रम में प्रतिभागियों के परिजनों, चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने आयोजन को और भी गरिमामय बना दिया।