बीएचईएल अंतर इकाई एवं ऑल इंडिया पब्लिक सेक्टर खेलकूद प्रतियोगिताओ के किट अलॉउंस एवं भत्तो का हो रिविजन

बीएचईएल अंतर इकाई एवं ऑल इंडिया पब्लिक सेक्टर खेलकूद प्रतियोगिताओ के किट अलॉउंस एवं भत्तो का हो रिविजन
संतोष योगी की खबर 9993268143
भोपाल हेडलाइन बीएचईएल भोपाल कि प्रतिनिधि यूनियन AIBEU-NFITU का एक प्रतिनिधिमंडल बीएचईएल भोपाल के मानव संसाधन प्रमुख संतोष कुमार गुप्ता से मिला एवं उनके माध्यम से बीएचईएल के निदेशक मानव संसाधन श्री कृष्ण कुमार ठाकुर को ज्ञापन सौपा गया।
प्रतिनिधिमंडल में ऑल इंडिया बीएचईएल एम्प्लॉइज यूनियन संबद्ध निफ्टू की ओर से कार्यवाहक अध्यक्ष आशीष सोनी, कोषाध्यक्ष विशाल वाणी ,संगठन सचिव राजमल बैरागी,कार्यालय मंत्री योगेश देवस्कर एवं खेल सचिव मनीष सराठे उपस्थित हुये।
ज्ञापन के माध्यम से आशीष सोनी ने बताया कि संपूर्ण बीएचईएल के कई कर्मचारी खिलाड़ी बीएचईएल कि विभिन्न अंतर इकाई खेलकूद प्रतियोगिता एवं ऑल इंडिया पब्लिक सेक्टर कि प्रतियोगिताओं में भाग लेते है एवं
अपनी बीएचईएल इकाई का एवं बीएचईएल का नाम रोशन करते है।
इसी विषयांतर्गत बीएचईएल मे परिपत्र संख्या 019/पीपीएक्स/2010 दिनाँक 04.05.2010 एवं परिपत्र संख्या 021/पीपीएक्स/2011 दिनाँक 27.07.2011 के द्वारा अंतिम बार बीएचईएल अंतर-इकाई खेलकूद प्रतियोगिता एवं ऑल इंडिया पब्लिक सेक्टर प्रतियोगिता मे कर्मचारियों की प्रतिभागिता के लिए किट एलाउंस एवं भत्तो का पुनरीक्षण किया गया था। लगभग 15 वर्ष बीत जाने के बाद आज उसी दर पर खिलाड़ी कर्मचारी इन प्रतियोगिताओ मे प्रतिभागिता करने पर विवश है जबकि मंहगाई बहुत बढ़ चुकी है। इस स्थिति में प्रचलित दर पर किट आदि खरीदने में किट की गुणवत्ता अत्यंत खराब मिल पाती है और भत्तो के रूप मे मिलने वाली राशि के अतिरिक्त खिलाड़ी कर्मचारियों को स्वयं के व्यय पर प्रतिभागिता करनी पड़ती है।
अतः महोदय AIBEU-NFITU आपसे माँग करती है कि बीएचईएल अंतर इकाई खेलकूद प्रतियोगिता एवं ऑल इंडिया पब्लिक सेक्टर प्रतियोगिता मे कर्मचारियों की प्रतिभागिता के लिए किट एलाउंस का पुनरीक्षण अतिशीघ्र कर क्रमशः ₹5000/- एवं ₹10000/- करने का कष्ट करें एवं मंहगाई दर के अनुसार अल्पाहार,नकद भत्तो के पुनरीक्षण के साथ साथ खिलाड़ी कर्मचारियों को सभी ट्रेन में यात्रा करने की सुविधा प्रदान करने का कष्ट करें।