टी आई टी कॉलेज के अरूण पांडे ने अपने ऊपर लगे आरोप पर दी सफाई

टी आई टी कॉलेज के अरुण पांडे ने अपने ऊपर लगे अरोप पर दी सफाई
सौरभ नाथ की खबर 9039502565
* *छात्राएं नियम विरुद्ध संस्था पर दबाव बनाकर परीक्षा फार्म एवं छात्रवृत्ति फार्म फारवर्ड कराना चाहती है जो कि आर्थिक अपराध है,, अरुण पांडे*
भोपाल टेक्नोक्रेट्स ग्रप के ग्रुप संचालक डॉ. अनुराग चौबे, संचालक डॉ. अरूण कुमार पाण्डे टेक्नोक्रेट्स इन्स्टीट्यूट ऑफ लॉ की विभागाध्यक्ष डॉ. नीरा शुक्ला, संचालक जनसम्पर्क प्रो. आर.एस.मुखर्जी के द्वारा विगत दिनों से जो विभिन्न मिडिया में प्रचारित भ्रामक खबर के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेस आयोजित की गई। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का उददेश्य यह था कि भ्रामक खबर छात्राओं द्वारा दी गई है निराधार है, वजह यह है कि शिकायत करने वाली छात्राओ का उपस्थिति अत्यधिक कम होने के कारण परीक्षा फार्म फारवर्ड नहीं हो रहे थे, इसलिए छात्राओं ने डॉ. अरूण पाण्डे के उपर आरोप लगाते हुए फार्म फारवर्ड के लिए दबाव बनाया। इस विषय हेतु दस्तावेजों सहित तथ्य भी प्रस्तुत किये गये। उक्त छात्राओं का पिछले सेमेस्टर में भी अटेंडेंस कम थी जिसके संदर्भ में संस्था में छात्राओं द्वारा एक अंडरटेकिंग दी गयी थी कि अगले सेमेस्टर में अटेंडेंस नियमानुसार 75 प्रतिशत देंगे फिर भी इस सेमेस्टर में दो छात्राओं की 4 प्रतिशत और दो छात्राओं की 40 प्रतिशत से भी कम है। लेकिन उक्त छात्राएं नियम विरुद्ध संस्था पर दबाव बनाकर परीक्षा फार्म एवं छात्रवृत्ति फार्म फारवर्ड कराना चाहती है जो कि आर्थिक अपराध है।
डॉ अरूण पाण्डे ने यह दस्तावेज भी प्रस्तुत किये जिसमें छात्राओं ने लिखा है कि समाचार पत्र में प्रकाशित खबर मेरे द्वारा किसी भी रिपोर्टर को नहीं दी गयी। यह भी कहा कि यह आरोप पूर्णतया गलत है। प्रसंगवश बता दे कि डॉ. अरूण कुमार पाण्डये के 25 वर्ष के कार्यकाल का अकाडमिक रिकार्ड एवं उनके द्वारा लिखी गई पुस्तकें एवं अंतराष्ट्रिय शोध पत्र छात्रों के बीच में बहुत लोकप्रिय है। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में कोई आपत्तिजनक घटना का रिकार्ड नही है।
अतः मिडिया से यह अपील है कि किसी सभ्य नागरिक की छवि को बिना आधार के प्रसारित करना गलत है।