पुरन सतनामी सतनामी समाज के बने निर्विरोध अध्यक्ष*

*पुरन सतनामी सतनामी समाज के बने निर्विरोध अध्यक्ष*
*पूरन सतनामी ने कहा मेरी पहली प्राथमिकता है भोपाल में समाज की जनगणना करवाने की*
संतोष योगी की खबर 9993268143
भोपाल गुरु घासीदास सेवा समिति सतनामी समाज ने पूरन सतनामी को निर्विरोध अध्यक्ष चुना इस अवसर पर सभी ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी पुरन सतनामी ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए उपाध्यक्ष मंजेश जांगड़े ,सचिव धनेन्द्र बंजारा ,कोषाध्यक्ष नरेंद्र पंकज, कार्यकारिणी सदस्य नानहु घृतलहरे ,देवा घृतलहरे,चमन बघेल ,दीपक अंचल ,मनीराम सोनी ,राजा डहरिया ,दिलीप दिवाकर आदि को अपनी कार्यकारिणी में स्थान दिया है इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी अमृत पाटले , कृष्णा बघेल,पूर्व अध्यक्ष किशन बंजारे, बुधारू पाटले , डा सीताराम घृतलहरे ,एल के लहरे , टीकाराम पाटले, लालाराम बंजारे आदि ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी