रक्तदान महादान मित्र मंडल 

सम्माननीय श्री कैलाश चंद्र फूलेरिया जी दुपाड़ा शाजापुर मध्यप्रदेश!

सौरभ नाथ की खबर 9039502565

भोपाल हेडलाइन रक्तदान मदन मित्र मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जो की स्वयं पति ओर पत्नी दोनों दिव्यांग होने के बावजूद भी निस्वार्थ भाव से मानव सेवा कर रहे हैं !

वह खुद एक गरीब परिवार से लेकिन केंद्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन से कई वर्षों जुड़े हुए!

 उनके नेक कार्य को देखते हुए उनको कलम मेरी पहचान पेपर के संपादक अरुण जी फुलेरिया ने उन्हें राष्ट्रीय सचिव के पद पर नियुक्त किया है !

 

उनके द्वारा किए गए कार्य

 1, महिलाओं को साड़ी वितरण करना 

2 ,पुरुषों को कपड़े वितरण

 3 ,बच्चों को शूटर

 4, कॉपी किताब पेंसिल रबरशॉपनर 5, शमशान में पौधे लगाना 

6 ,अस्पताल में व्हीलचेयर भेंट करना शाजापुर 

7 ,दुपाड़ा अस्पताल में व्हीलचेयर भेंट करना

 8, गरीबों को राशन सामग्री वितरण करना 

9, बुजुर्गों को कोर्ट शूटर वितरण करना 

10 , कंबल वितरण करना 

11 ,बीमार गरीब व्यक्ति को दवाई गोली दिलवाना 

12 ,स्कूल में यूनिफॉर्म कलेक्टर के हाथों से वितरण कराई 

13 ,जेल में कैदी कपड़े वितरण 

14 ,जेल में फल फ्रूट वितरण किया 15 ,जेल में महिलाओं को साड़ी शूटर बच्चों की शूटर कपड़े वितरण कराया 16 , शाजापुर जिले के अधिकारियों को सम्मानित करना 

17 ,वानर का नुक्ता कार्यक्रम कराया 18,तीन जेल में कपड़े वितरण कारण 

1 शाजापुर जेल 

2 अगर जेल 

3 उज्जैन जेल भेरूगढ़ 

4 उज्जैन काल भैरव मंदिर साड़ी वितरण करना 

इस प्रकार कई तरह के कार्य निरंतर करते रहे हे 

कैलाश चंद्र फुलेरीया के पास आय का स्रोत ना होते हुए भी मानव सेवा में लगे हैं

फूलेरिया समाज के परम त्यागी पुरुष हे जो अपने आप में समाज का गौरव है उन्होंने समाज का नाम रोशन किया है

आज पूरे भारत के हर प्रदेश में हर मंच के माध्यम से उन्हें सम्मानित किया जा रहा है

 आज उन्हें ब्राह्मण क्षत्रिय पिछड़ा वर्ग बहुजन समाज मंच पर आदर पूर्वक सम्मान करते हैं !

आज वह समाज की सेवा के लिए रक्तदान महादान मित्र मंडल मैं भी निस्वार्थ भाव से निरंतर सेवा कर रहे हैं और रक्तदान महादान मित्र मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत हे 

समाज में ऐसे बहुत ही कम लोग हैं जो समाज के लिए अपना सब कुछ दाव पर लगाते हे!

समाज को ऐसे महान व्यक्तियों के धनी लोगों पर गर्व करना चाहिए एवं समाज के हर व्यक्ति को उनसे सीख लेना चाहिए 

हमें ऐसे पुरुष को दिल की गहराइयों से सम्मान पूर्व के बधाई एवं शुभकामना देते हैं आपका गौरव हो आप दिव्यांग समाज का नाम हर मंच पर ऊंचा कर रहे हैं 

समाज आपका हमेशा ऋणी रहेगा आप बाबा साहब अंबेडकर जी एवं हमारे संत महापुरुषों के विचारों से अनुग्रहित होकर मानव सेवा कर रहे हो !

आपको एक फिर दिल की गहराई से बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं 

आप रक्तदान महादान मित्र मंडल संस्था के साथ जुड़ कर तन मन से सहयोगी बनकर अंजान व्यक्तियों रक्तदान करवाकर उनकी जान बचा कर मिशन को आगे बढ़ाने के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं