स्वरांजलि म्यूजिकल ग्रुप भोपाल द्वारा दिनांक 3 जून दिन मंगलवार को रविंद्र भवन में
स्वरांजली म्यूजिकल ग्रुप भोपाल द्वारा दिनांक 3 जून दिन मंगलवार को रविन्द्र भवन में
संतोष योगी की खबर 9993268143
भोपाल स्वरांजली म्यूजिकल ग्रुप भोपाल द्वारा दिनांक 3 जून दिन मंगलवार को रविन्द्र भवन में
अंजनी सभागार) में “स्वरम् कार्यक्रम का लाइव आयोजन किया जा रहा है कार्यक्रम के संरक्षक राजकिशोर रायकवार,अध्यक्ष आकाश दिघे एवं आयोजक किरण दिघे ने बताया, इस कार्यक्रम में दक्षिण भारत के दिग्गज गायकों द्वारा हिंदी फ़िल्मों में गाये सुपरहिट गानो की प्रस्तुति कलाकारो द्वारा दी जायेगी कार्यक्रम में पुणे के मशहूर गायक श्री अनिरुद्ध देवकर, इंदौर के गायक डॉ. अतुल भट्ट, तथा स्थानीय कलाकार शिव कुमार राव, राजेंद्र मालवीय, नवनीत चेतवानी , राधिका मिश्रा (सारेगामा चैम्प लिटिल फेम), पूर्वी सुहास, आयुषी स्वामी, तनु हारोड़े आदि द्वारा गानों की प्रस्तुति दी जाएगी।सहयोगी स्वर में मनी प्रधान, सनी खान, एंजल जैराल्ड एवं एंजेलो जैराल्ड रहेंगे।
संगतकार टीम में श्री विक्रमजीत विक्की (संगीतसंयोजन )। दिवाकर परब (कीबोर्ड, मुंबई), ललित नारायणन अय्यर (कीबोर्ड, भोपाल), अंश शर्मा (बांसुरी, मुंबई), विकास जैन (लीड गिटार, इंदौर), ललित परेरा (बेस गिटार, इटारसी ) और आकाश रणदिवे(ढोलक, हैंडसोनिक,मुंबई) शामिल हैं।
कार्यक्रम का संचालन रंजीत राव (जबलपुर) द्वारा किया जाएगा।
इस भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री हरिओम जटिया, विशिष्ट अतिथि श्री राजेश मिश्रा (सेवानिवृत्त IAS), श्री संजय पटेल (अध्यक्ष, अखिल भारतीय गुजराती समाज), श्री प्रदीप मिश्रा (एडवोकेट) और श्री उदय शंकर (वरिष्ठ कलाकार) को सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम शाम 7 बजे से प्रारंभ होगा और इसमें प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क है।