आधार बना एक बेटी को अपनी मां तक पहुंचाने का रास्ता मारिया भवन ने की 5 महीने मां की सेवा

आधार बना एक बेटी को अपनी मां तक पहुंचाने का रास्ता मारिया भवन ने की पांच महीने मां की सेवा
सौरभ नाथ की खबर 9039502 565
भोपाल हेडलाइन होशंगाबाद रोड मिसरोद स्थित मारिया भवन में उस समय खुशियों का माहौल बन गया वहां उपस्थित हर एक व्यक्ति भावुक हो गया जब एक बेटी को खोई हुई मां ओर एक पति को उसकी खोई हुई पत्नी मिल गई।
मामला 9 जनवरी 2025 का है जब भोपाल के कमला नगर थाना पुलिस के द्वारा एक मानसिक रूप से विछिप्त 44 वर्षीय महिला को भोपाल के होशंगाबाद रोड मिसरोद स्थित सामाजिक संस्था मारिया भवन को पुनर्वास के लिए सौंपा गया गौरतलब है कि महिला उस समय चलने फिरने में भी असमर्थ थी और मानसिक रूप से अस्थिर थी मारिया भवन की संचालक सिस्टर विनीता ओर उनकी टीम ने महिला को मारिया भवन में आते ही तुरंत प्राथमिक उपचार प्रारंभ किया ओर लगातार प्रयास के बाद लगभग 3 माह बाद महिला चलने फिरने ओर स्वस्थ महसूस करने लगी।
मारिया भवन की टीम ने महिला का स्वस्थ होते ही महिला के परिवार जानो की खोज प्रारंभ की जिसमें टीम ने आशिमा मॉल स्थित आधार केंद्र का सहारा लिया और फिंगर प्रिंट और आंखों के रेटीना के माध्यम से आधार कार्ड तक पहुंचने का प्रयास किया तत्पश्चात महिला का पूरा पता बिहार के गया जिले के बेलागंज का प्राप्त हुआ इसके बाद मारिया भवन की टीम ने ग्राम प्रधान से संपर्क किया तत्पश्चात ग्राम के प्रधान ने महिला के परिवार से संपर्क कराया जिसके बाद महिला की पहचान सोनी नाम से हुई जिनकी बेटी निशा ओर महिला के पति राजेन्द्र 18 मई को भोपाल के मिसरोद स्थित मारिया भवन पहुंचे ओर महिला से मिलकर भावुक हो गए वहां परिवार ने बिना समय गवाए सभी औपचारिकताएं पूरी करी ओर पुनः कमला नगर थाना के पुलिस अधिकारीयो के सहयोग से महिला को लेकर घर के लिये रवाना हो गए।