भोपाल में शुरू मध्यप्रदेश की पहली माइक्रोब्रूवरी — 'लिलासन्स ब्रूहाउस' का हुआ भव्य उद्घाटन

भोपाल में शुरू मध्यप्रदेश की पहली माइक्रोब्रूवरी — 'लिलासन्स ब्रूहाउस' का हुआ भव्य उद्घाटन
संतोष योगी की खबर 9993268143
भोपाल, मध्यप्रदेश के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है राजधानी भोपाल में राज्य की पहली माइक्रोब्रूवरी — लिलासन्स ब्रूहाउस — का भव्य उद्घाटन हुआ यह ब्रूहाउस प्रतिष्ठित हाउस नंबर 230 – द गॉरमेट किचन एंड बार में शुरू किया गया है
इस विशेष अवसर पर मध्यप्रदेश के आबकारी आयुक्त श्री अभिजीत अग्रवाल एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्री वीरेन्द्र धाकड़ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे और उन्होंने रिबन काटकर ब्रूहाउस का उद्घाटन किया
यह माइक्रोब्रूवरी प्रसिद्ध खजुराहो बीयर के निर्माताओं द्वारा स्थापित की जा रही है और इसमें हाथ से बनी ताज़ा क्राफ्ट बीयर, विश्वस्तरीय भोजन और लाइव ब्रूइंग अनुभव का अनूठा संगम है
इस आयोजन में शहर के प्रतिष्ठित अतिथि, खाद्य एवं पेय उद्योग से जुड़े विशेषज्ञ, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और युवा वर्ग की भागीदारी रही है