सिराली संवाददाता जिला ब्यूरो दीपक बिल्लौरे की खबर 

अमृत 2.0 योजना का भव्य शुभारंभ: क्षेत्र में विकास की नई उम्मीदें

वार्ड नंबर 2 में बहुप्रतीक्षित अमृत 2.0 योजना का शुभारंभ भाजपा पार्षद सुधा जितेंद्र मालवीय के करकमलों से संपन्न हुआ। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र मालवीय, पासी बाबू रविंद्र चावड़ा, इंजीनियर लालू राजपूत, कैलाश सल्लाम, अंश कुशवाह सहित वार्ड के कई सदस्य और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस योजना का उद्देश्य क्षेत्रवासियों को जल, स्वच्छता, आधारभूत ढांचे और अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना है। शुभारंभ अवसर पर पार्षद सुधा जितेंद्र मालवीय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री मोहन यादव और पूर्व विधायक संजय शाह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग और मार्गदर्शन से यह योजना संभव हो सकी है।पार्षद मालवीय ने आशा व्यक्त की कि अमृत 2.0 योजना के माध्यम से क्षेत्र में बुनियादी ढांचे में सुधार होगा, जिससे नागरिकों को सीधे लाभ मिलेगा और विकास को नई गति मिलेगी।