टिमरनी में तिनका सामाजिक संस्था द्वारा प्रदेश स्तरीय पर्यावरण दिवस का आयोजन खिलाड़ियों ने चित्रकला, निबंध, रैली, भाषण और वृक्षारोपण के माध्यम से दिया जागरूकता का संदेश

सिराली संवाददाता जिला ब्यूरो संजय योगी की खबर
टिमरनी में तिनका सामाजिक संस्था द्वारा प्रदेश स्तरीय पर्यावरण दिवस का आयोजन
खिलाड़ियों ने चित्रकला, निबंध, रैली, भाषण और वृक्षारोपण के माध्यम से दिया जागरूकता का संदेश
टिमरनी, हरदा —
आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर तिनका सामाजिक संस्था द्वारा प्रदेश स्तरीय आयोजन का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था से जुड़े विभिन्न केंद्रों के खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों ने पर्यावरण संरक्षण की अहमियत को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में बच्चों और युवाओं ने चित्रकला प्रतियोगिता निबंध लेखन ,पर्यावरण रैली ,भाषण तथा वृक्षारोपण जैसी गतिविधियों में भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना और बच्चों के मन में प्रकृति के प्रति सम्मान और जिम्मेदारी की भावना पैदा करना था।
खास बात यह रही कि सभी प्रतिभागियों ने मिलकर "जल बचाओ – जीवन बचाओ और एक बच्चा, एक पेड़ का संकल्प लिया। वृक्षारोपण के दौरान बच्चों ने पौधों की देखभाल की व्यक्तिगत ज़िम्मेदारी भी ली।
तिनका सामाजिक संस्था वर्षों से प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण खेलों के माध्यम से नेतृत्व विकास और सामाजिक बदलाव की दिशा में कार्य कर रही है। संस्था का मानना है कि प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण और सामाजिक जागरूकता—दोनों मिलकर एक सशक्त और सतत समाज की नींव रखते हैं।
संस्था के संस्थापक रितेश तिवारी और टीम ने इस अवसर पर बच्चों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि –
हम सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि हर दिन पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी निभाएं। जब हम खुद को, अपने घर को, अपने मोहल्ले को बदलते हैं – तब ही देश और दुनिया बदलेगी।