भोपाल हैडलाइन सिराली संवाददाता जिला ब्यूरो संजय योगी की खबर 7805953532

मुख्यमंत्री के नाम केंद्रीय से समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी की मांग

सिराली। सिराली मंडल अध्यक्ष अनिल राजपूत ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर मांग की है कि राज्य में मूंग की खरीदी शीघ्र समर्थन मूल्य पर शुरू की जाए। उन्होंने पत्र में उल्लेख किया कि इस वर्ष मध्य प्रदेश शासन द्वारा मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीदी नहीं करने की घोषणा से किसानों में भारी चिंता है।

राजपूत ने बताया कि किसान पूरी मेहनत से मूंग की फसल उगाते हैं और उन्हें समर्थन मूल्य पर खरीदी की उम्मीद होती है, लेकिन सरकार द्वारा खरीदी प्रक्रिया शुरू न करने से मंडियों में मूंग के भाव काफी कम हो गए हैं। मजबूरी में किसान अपनी उपज औने-पौने दामों पर बेचने को विवश हो रहे हैं, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि शासन द्वारा पूर्व में समर्थन मूल्य पर खरीदी का लक्ष्य तय किया गया था, लेकिन अब खरीदी न होने से व्यापारी कम कीमत पर मूंग खरीद रहे हैं, जिससे किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है।

अनिल राजपूत ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि किसानों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए शीघ्र मूंग खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ की जाए तथा समर्थन मूल्य पर खरीदी सुनिश्चित की जाए। इससे किसानों को राहत मिलेगी और उन्हें उनकी मेहनत का सही मूल्य प्राप्त होगा।

उन्होंने कहा कि यदि समय पर खरीदी नहीं हुई तो किसान वर्ग को भारी क्षति होगी, जिसका असर आगामी फसलों पर भी पड़ेगा।