भोपाल हैडलाइन 

सिराली संवाददाता जिला ब्यूरो संजय योगी की खबर 

हरिओम मालवीय पिता जवाहर मालवीय इंडियन आर्मी में चयन होने पर गांव में भव्य स्वागत किया गया 

हरदा जिले के ग्राम आमासेल के जवाहर मालवीय के पुत्र हरिओम मालवीय के इंडियन आर्मी में चयन होने पर गांव वालों ने उत्साह और गर्व के साथ उनका स्वागत किया। श्री राम मंदिर में दर्शन किए एवं गुर्जर भवन में विराजमान देवनारायण भगवान के दर्शन किए और गांव में रैली निकालकर हरिओम मालवीय का भव्य स्वागत किया गया, जिसमें गांव के लोगों ने उनकी इस उपलब्धि की प्रशंसा की और उन्हें बधाई दी। मालवीय परिवार मैं बहुत ही खुशी का माहौल है एवं मालवीय परिवार का नाम रोशन किया अनिल मालवीय पत्रकार ने बताया कि हमारे गांव हरिओम मालवीय ने इंडियन आर्मी में जाने से गांव का नाम रोशन किया है एवं मालवीय परिवार का नाम रोशन किया है