हरदा, मूंग खरीदी को लेकर भारतीय किसान संघ का 10 तारीख से सभी तहसीलों में आंदोलन प्रारंभ तहसील के बाद जिलास्तर परफिर प्रदेश स्तर पर आंदोलन की तैयारी

सिराली संवाददाता जिला ब्यूरो दीपक बिल्लौरे की खबर
हरदा, मूंग खरीदी को लेकर भारतीय किसान संघ का 10 तारीख से सभी तहसीलों में आंदोलन प्रारंभ। तहसील के बाद जिलास्तर पर फिर प्रदेश स्तर पर आंदोलन की तैयारी।
समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ द्वारा हरदा जिले की सभी छह तहसीलों में दिनांक 10जून को आंदोलन प्रारंभ किया जाएगा। ओर इस अंधी बहरी सरकार को ये बताएंगे,कौन सी वस्तु में जहर नहीं है। किसान अपनी ऊपज को कीट व्याधि से बचाने के लिए दवाई छिड़काव करता है, जिला प्रवक्ता राजनारायण गौर कहा या तो सरकार इन दवाइयों को ही बैन कर दे, शराब से कितने लोगों की जिंदगी बर्बाद हो चुकी है उसे बंद कर दीजिए, इंजेक्शन से पपीता,आम केले कार्बाइड से पका रहे उन्हें बैन करो किंतु ऐसा नहीं कर सकती ना,क्योंकि उन उद्योग पतियों से रोकड़ा मिलता है।किसानों ने ठान लिया ना तो पूरा देश भूखा मर जाएगा। हमारे सब्र का इम्तहान न ले सरकार। सभी किसान बंधुओं से आग्रह है ये किसी एक आदमी की लड़ाई नहीं है सभी लोग एकजुट होकर प्रयास करेंगे तो सफलता अवश्य मिलेगी।