अ.भा. हैहय कलचुरि महासभा मे राजेश राय, प्रदेश सचिव (प्रचार) मनोनीत, कलचुरि समाज ने दी बधाई

सौरभ नाथ की खबर 9039502565

भोपाल- अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी में श्री राजेश राय 'पत्रकार' को प्रदेश सचिव (प्रचार), मध्यप्रदेश पद पर मनोनीत किए जाने पर समाजजनों में हर्ष व्याप्त है। समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उनके मनोनयन पर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि श्री राय एक संघर्षशील, शांत, विनम्र और संवेदनशील व्यक्तित्व के धनी हैं।

उनकी समाज के एकीकरण, उन्नति और सशक्तिकरण के लिए किए गए सराहनीय प्रयासों को देखते हुए यह मनोनयन अत्यंत योग्य निर्णय है। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जय नारायण चौकसे, प्रदेश अध्यक्ष श्री पंकज चौकसे, प्रदेश महासचिव श्री वरिन्द्र (पप्पू) राय, हरिराम राय प्रदेश महासचिव प्रचार ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

समाजजनों ने आशा व्यक्त की कि श्री राय अपने पद की गरिमा को बनाए रखते हुए समाज के उत्थान में सक्रिय भूमिका निभाते रहेंगे