भोपाल हैडलाइन सिराली संवाददाता जिला ब्यूरो संजय योगी की खबर 

 

खेल के माध्यम से बदलाव की बुनियाद रखती बालिकाएं: तिनका की कराटे प्रतियोगिता में दमखम

टिमरनी, हरदा | 30 जून 2025:

तिनका सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित 6वीं राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन 28-29 जून को टिमरनी के नार्मदीय भवन में सफलता के साथ संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में 449 खिलाड़ी 54 ऑफिशियल और 19 वालंटियर शामिल हुए, जिनमें ग्रामीण व आदिवासी अंचलों की बड़ी संख्या में बालिकाओं ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरदा कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन ने तिनका संस्था के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा, यह आयोजन सिर्फ खेल नहीं, बल्कि ग्रामीण बालिकाओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व को जगाने का एक आंदोलन है। उनके साथ टिमरनी नगर पालिका अध्यक्ष श्री देवेंद्र भारद्वाज ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

प्रतियोगिता में कारण रामटेक टीम को सबसे अधिक खिलाड़ियों की भागीदारी के लिए प्रथम शिहान ट्रॉफी दी गई। टिमरनी को दूसरा स्थान और रहतगांव की सिंह ट्रॉफी टीम को तीसरा स्थान मिला।

खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने वाले प्रमुख प्रशिक्षकों में मोना खरे, लोकेश प्रधान, ख़ुशी राजपूत, विकास वर्मा सहित कई युवा कोच शामिल रहे। मंच से संस्था की सचिव मना मंडलेकर ने कहा, हमारा सपना है कि हर गांव की बेटी आत्मरक्षा के साथ समाज में बदलाव की अगुआ बने।

यह आयोजन, खेल और सामाजिक चेतना का अद्भुत संगम बनकर उभरा।