महिला सर्जरी में नई क्रांतिः

 

'हर हेल्थ हॉस्पिटल' में भारत का पहला स्वदेशी सर्जिकल टेली-रोबोटिक सिस्टम लोकार्पित

सौरभ नाथ की खबर 9039502565

फाइब्रॉइड, एंडोमेट्रियोसिस, गर्भाशय हटाने की सर्जरी और यूटेरस कैंसर के उपचार में नई सटीकता; अब टेली-सर्जरी और टेली-मेंटोरिंग की भी सुविधा

 

भोपाल, 1 जुलाई 2025 डॉक्टर्स डे के अवसर पर हर हेल्थ हॉस्पिटल, भोपाल ने महिला स्वास्थ्य क्षेत्र में ऐतिहासिक पहल करते हुए भारत में निर्मित पहला स्वदेशी सर्जिकल टेली-रोबोटिक सिस्टम - एसएसआई मंत्रा लोकार्पित किया। इस अत्याधुनिक सिस्टम का उ‌द्घाटन इसके आविष्कारक, विख्यात रोबोटिक कार्डियोथोरेसिक सर्जन एवं एसएस इनोवेशन के संस्थापक डॉ. सुधीर श्रीवास्तव द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया गया।

 

अब फाइब्रॉइड, एंडोमेट्रियोसिस, हिस्टेरेक्टॉमी (गर्भाशय हटाने की सर्जरी) और गर्भाशय कैंसर जैसी जटिल स्त्रीरोग समस्याओं का उपचार और भी अधिक सटीक, कम जोखिम और तेज रिकवरी के साथ संभव हो सकेगा।

 

"अनेक महिलाएं सिर्फ ऑपरेशन के डर से इलाज टालती हैं। रोबोटिक तकनीक जैसे एसएसआई मंत्रा से अब हम समय पर हस्तक्षेप कर सकते हैं कम चीरे, कम दर्द और बेहतर परिणामों के साथ।"

 

- डॉ. प्रिया भावे चितावर, निदेशक, हर हेल्थ हॉस्पिटल

 

तकनीक जो भविष्य से जुड़ती है: टेली-सर्जरी और टेली-मेंटोरिंग

 

एसएसआई मंत्रा प्रणाली न केवल एडवांस सर्जरी के लिए, बल्कि रिमोट सर्जिकल गाइडेंस (टेली-सर्जरी) और वास्तविक समय में विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा मेंटरिंग (टेली-मेंटोरिंग) के लिए भी सक्षम है।

 

"हमने एसएसआई मंत्रा को इस सोच के साथ विकसित किया है कि कोई भी रोगी विशेषज्ञ की सर्जरी या गाइडेंस से वंचित न रहे चाहे वह कितनी भी दूर क्यों न हो। टेली-सर्जरी और टेली-मेंटोरिंग, आधुनिक स्वास्थ्य सेवा का अगला चरण है।"

 

- डॉ. सुधीर श्रीवास्तव, संस्थापक एवं सीईओ, एसएस इनोवेशन

 

महिला स्वास्थ्य में रोबोटिक तकनीक के लाभः

 

फाइब्रॉइड और एंडोमेट्रियोसिस को सटीकता से हटाने की क्षमता

 

हिस्टेरेक्टॉमी और कैंसर सर्जरी में कम रक्तस्राव और कम जटिलता

 

छोटे चीरे, कम दर्द, कम अस्पताल में भर्ती समय

 

कुछ मामलों में फर्टिलिटी को सुरक्षित रखने में मदद

 

जल्दी रिकवरी और बेहतर गुणवत्ता जीवन

 

एसएसआई मंत्रा का ओपन-फेस कंसोल, मॉड्यूलर रोबोटिक आर्म्स और फुल ऑपरेटिंग रूम विजन इसे महिला सर्जरी के लिए बेहद उपयुक्त बनाते हैं। हर हेल्थ हॉस्पिटल अब इस तकनीक का उपयोग स्त्री कैंसर, जटिल ऑपरेशन और प्रजनन संबंधित सर्जरी में भी करेगा।

 

"हम तकनीक के माध्यम से करुणा और सटीकता को जोड़ रहे हैं। एसएसआई मंत्रा से हम न केवल ऑपरेशन कर सकते हैं, बल्कि भविष्य के डॉक्टरों को भी प्रशिक्षित कर सकते हैं वो भी देश के किसी भी कोने में।"

 

डॉ. प्रिया भावे चित्तावर

 

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसएसआई मंत्रा की कार्यप्रणाली पर विशेषज्ञ चर्चा भी आयोजित की गई, जिस इस तकनीक के महिला स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव पर विशेष जोर दिया गया।