विद्याविहार कॉलोनी में बुनियादी सुविधाओं का टोटा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा कॉलोनी नाइजर पर एफ आर आई की मांग

भोपाल हैडलाइन
ब्यूरो चीफ संजय योगी
विद्याविहार कॉलोनी में बुनियादी सुविधाओं का टोटा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा
सिराली/ (हरदा, म.प्र.)। विद्याविहार कॉलोनी, सिराली के सैकड़ों रहवासियों ने बुनियादी सुविधाओं के अभाव को लेकर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। नागरिकों ने आरोप लगाया कि कॉलोनीनाइज़र द्वारा बिजली, पानी, नाली, जलनिकासी जैसी मूलभूत सुविधाएं आज तक उपलब्ध नहीं कराई गईं। स्थिति इतनी विकट हो चुकी है कि कॉलोनी में गंदा पानी भरा हुआ है, मच्छर, सांप और अन्य जीव-जंतु पनप रहे हैं, जिससे बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है।
नागरिकों ने बताया कि कॉलोनीनाइज़र को बार-बार शिकायतें देने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। जब स्थिति बदतर हो गई तो कॉलोनी को नगर परिषद में सुपुर्द करने की मांग की गई, किंतु कॉलोनीनाइज़र ने न तो सुपुर्दगी दी और न ही नगर परिषद में टैक्स जमा कराया। इससे शासन को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
प्रवीण गुर्जर ने कहा कि यह सीधा धोखाधड़ी का मामला है और भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत कॉलोनीनाइज़र पर आपराधिक मामला दर्ज किया जाना चाहिए। उन्होंने नगर परिषद अध्यक्ष की चुप्पी पर भी सवाल उठाया और कहा कि आज तक उन्होंने कॉलोनी का निरीक्षण तक नहीं किया, जबकि जनता ने उन्हें इसी काम के लिए चुना है।
इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद भी उपस्थित रहे और उन्होंने कॉलोनीवासियों की मांगों का समर्थन किया।
कॉलोनी में जलभराव और गंदगी से मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियाँ फैल रही हैं। बच्चों की स्थिति भी चिंताजनक हो गई है। एक वायरल वीडियो में एक छोटे बच्चे के शरीर पर मच्छरों के काटने के कई निशान देखे जा सकते हैं, जिससे वह गंभीर रूप से सूज गया है बच्चा घायल हो गया है मच्छरों के काटने से
कॉलोनीनाइज़र पर एफ.आई.आर. दर्ज की जाए।
कॉलोनी को शीघ्र नगर परिषद में शामिल कर आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएं।
भगवानदास धोखे,ओमप्रकाश, कमलेश मुकाती, प्रवीण गुर्जर, जय नारायण पाटिल, केवलाराम उइके, संतोष यादव, मालिक छपरे, अनिल पगारे, आशीष रावत, श्याम विश्वकर्मा, मोहन गौर, राहुल मालवीय, पार्षद राहुल शाह, शिवदास गुर्जर, मनोज पाराशर, प्रमोद मालवी रोहित मालवीय अरविंद मालवीय कमलेश मुकाती कमलेश गुर्जर श्याम विश्वकर्मा और अन्य सैकड़ों कॉलोनीवासी उपस्थित रहे।