भोपाल हैडलाइन 

 

श्रावण मास में ओंकारेश्वर में होगा महामृत्युंजय रुद्र जप महायज्ञ

 स्थान: ओंकारेश्वर, जिला खंडवा 

 

ओंकारेश्वर | 11 जुलाई 2025 से 9 अगस्त 2025:

श्रावण मास के पावन अवसर पर मध्यप्रदेश के प्रमुख तीर्थ क्षेत्र ओंकारेश्वर में एक भव्य धार्मिक आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन हरदा जिले के सिराली तहसील निवासी आचार्य पंडित कृष्ण कन्हैया पाराशर (श्री राधा कृष्ण कृपा धाम आश्रम, वृंदावन) के आचार्यत्व में आयोजित किया जाएगा।

 

इस एक माह चलने वाले धार्मिक आयोजन में महामृत्युंजय रुद्र जप महायज्ञ, रुद्राष्टाध्यायी पाठ, एवं पार्थिव शिवलिंग पूजन की श्रृंखला आयोजित होगी। प्रतिदिन पांच वैदिक ब्राह्मण विधिपूर्वक मिट्टी से शिवलिंग निर्माण करेंगे, जिनका अभिषेक, श्रृंगार, आरती एवं नैवेद्य अर्पण किया जाएगा।

 

सायंकालीन सत्र में मां नर्मदा तट पर पार्थिव शिवलिंगों का विसर्जन किया जाएगा, तत्पश्चात ब्राह्मण भोज की भी व्यवस्था की गई है।

आचार्य पं. कृष्ण कन्हैया पाराशर ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे इस पुण्य आयोजन में यथासंभव सहभागिता करें। यजमानों के लिए ₹5100 की दक्षिणा तय की गई है, जिसके अंतर्गत एक माह तक उनके नाम से वैदिक विधि से जप और पूजन कराया जाएगा। इच्छुक यजमान अपनी सुविधा अनुसार आयोजन स्थल पर उपस्थित होकर पूजन का लाभ ले सकते हैं।

 

आयोजन स्थल:

जेपी चौक पैदल पुल के समीप, जाट धर्मशाला के बाजू में, बाहेती धर्मशाला, ओंकारेश्वर, जिला खंडवा (म.प्र.)

 

 संपर्क हेतु:

आचार्य पं. कृष्ण कन्हैया पाराशर

 श्री राधा कृष्ण मंदिर, घोंघड़ा खुर्द

 मो.: 9826686523