₹10 शेयर पर मिल रहा ₹512 डिविडेंड! खरीदने की आखिरी तारीख 28 जुलाई

नई दिल्ली। हम आपको ऐसे कंपनी के बारे में बता रहे हैं जो सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाले कंपनी के रूप में शामिल हो रही है। हम आपको बॉश के बारे में बता रहे हैं। जिसने वित्तीय वर्ष 2024-25 में बढ़िया परफॉर्म किया।
अब वह अपने शेयरधारकों को एक बड़ा तोहफा दे रही है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 27 मई को हुई बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। इनमें 512 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड है। इसकी रिकॉर्ड डेट 29 जुलाई है। कंपनी का शेयर आज 4.43 फीसदी की तेजी के साथ ₹36,020 रुपये बंद हुआ।
डिविडेंड में बड़ा उछाल
कंपनी ने इस वर्ष ₹512 प्रति शेयर (₹10 के फेस वैल्यू पर) का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। पिछले साल की तुलना में यह डिविडेंड ₹375 था (इंटरिम और फाइनल मिलाकर)। अगर शेयरहोल्डर्स AGM में इस प्रस्ताव को मंजूरी देते हैं, तो 18 अगस्त 2025 के बाद इसका भुगतान कर दिया जाएगा। Bosch Ltd की 73वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) का आयोजन 5 अगस्त 2025 (मंगलवार) को किया जाएगा।
5 साल में 198.49% का रिटर्न
Bosch Limited Share के रिटर्न की बात करें इसके शेयर ने 5 साल में 198 फीसदी से आधिक रिटर्न दिया है। वहीं 1 साल में 1.85% फीसदी उछला है। एक महीने में इसने 9.05 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं 1 हफ्ते में 6.32 फीसदी का रिटर्न दिया है।