"भुखे को अन्न प्यासे को पानी जय बाबा बर्फानी" मकर संक्राति पर कल होगा जल, पान का वितरण

भोपाल शिव बर्फानी सेवा समिति भोपाल द्वारा मकर संक्राति के अवसर पर 14 जनवरी 2025 को जल पान एवं फलाहार, फल और पंतग उत्सव का आयोजन किया जाएगा। 11 मील भोजपुर पहुंच मार्ग ग्राम छान के पास मुख्य सड़क पर पाण्डल लगाकर भोजपुर मंदिर पहुंच रहे श्रद्धालुओ को समिति की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। समय सुबह 10 बजे से शाम के 5 बजे तक किया जायेगा। समिति अध्यक्ष सज्जन सिंह परमार द्वारा जानकारी दी गई।