पहलगाम आतंकी हमले में जयपुर के नीरज उधवानी की मौत, शव आज रात जयपुर लाया जाएगा

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर राजथान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने इस हमेल की कड़े शब्दों में निंदा की है।
पूर्व सीएम राजे ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है। राजे ने एक्स के माध्यम से कहा कि पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में हुआ आतंकी हमला एक नृशंस और अमानवीय कृत्य है। यह मानवता के सिद्धांतों पर प्रहार है।
इस कायराना हमले में जयपुर के नीरज उधवानी सहित कई लोगों की मृत्यु पीड़ादायक है, इस हमले में जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करती हूं। आतंकवाद न केवल शांति और संस्कृति का विरोधी है, बल्कि यह मानव सभ्यता को डर और अस्थिरता में धकेलने की साजिश भी है। ऐसी घटनाएं भारत ने न तो पहले बरदाश्त की, न अब बरदाश्त करेगा।