श्रावण सोमवार एकादशी पर तिलभांडेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़

भोपाल हेडलाइन न्यूज़ 24 – संजय योगी, जिला ब्यूरो, सिराली
श्रावण सोमवार एकादशी पर तिलभांडेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़
सिराली। श्रावण मास के पावन सोमवार और एकादशी के शुभ संयोग पर आज तिलभांडेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। विशेषकर साइड के ग्रामीण अंचल से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। तिलभांडेश्वर महादेव के दर्शन हेतु भक्तों का आना-जाना दिनभर लगा रहता हैं
स्थानीय मान्यता के अनुसार, यह मंदिर लोगों की मन्नतें पूरी करने वाला है। भक्त श्रद्धा से भगवान शिव के दर्शन करते हैं और मन्नतें मांगते हैं। मान्यता यह भी है कि तिलभांडेश्वर महादेव का शिवलिंग हर वर्ष "तिल-तिल" करके अपने आप बढ़ता है। इस अलौकिक चमत्कार को देखने और अनुभव करने हेतु श्रद्धालु दूर-दरार से यहां आते हैं।
यहां की महिमा अपार है। जो भी सच्चे मन से मन्नत मांगता है, उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है।