भोपाल हैडलाइन सिराली संवाददाता जिला ब्यूरो संजय योगी

 

अंत्येष्टि सहायता राशि वितरण की गई 

 

सिराली/वार्ड क्रमांक 2 राधा कृष्ण वार्ड में पार्षद सुधा जितेंद्र मालवीय द्वारा तीन व्यक्तियों के परिवारों को अंत्येष्टि सहायता राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र मालवीय, हरि ओम गोर, बाबू जी, और वार्ड प्रभारी राजेश कुशवाहा उपस्थित थे।

*अंत्येष्टि सहायता राशि प्राप्त करने वाले परिवार*

1. *स्वर्गीय श्री घुडया प्रसाद हीरालाल का परिवार*

- प्राप्तकर्ता: लक्ष्मीबाई (स्वर्गीय श्री घुडया प्रसाद हीरालाल की पत्नी)

- राशि: 5000 रुपये

2. *स्वर्गीय श्री सुरेश चंपालाल कहार का परिवार*

- प्राप्तकर्ता: पार्वती बाई (स्वर्गीय श्री सुरेश चंपालाल कहार की पत्नी)

- राशि: 5000 रुपये

3. *स्वर्गीय श्रीमती सुकून बाई केवट का परिवार*

- प्राप्तकर्ता: मोहन राजगुरे (स्वर्गीय श्रीमती सुकून बाई केवट का पुत्र)

- राशि: 5000 रुपये

अंत्येष्टि सहायता राशि का उद्देश्य मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करना है, ताकि वे अंतिम संस्कार के खर्चों को वहन कर सकें।

पार्षद सुधा जितेंद्र मालवीय द्वारा प्रदान की गई अंत्येष्टि सहायता राशि से तीन परिवारों को आर्थिक सहायता मिली है, जो उनके लिए एक बड़ा सहारा है। पार्षद सुधा जितेंद्र मालवीय और उनकी टीम के प्रयासों से वार्ड के निवासियों को आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है।