विशाल भंडारा संपन्न हुआ 

 

सौरभ नाथ की खबर 9039502565

भोपाल अवधपुरी चौराहे पर शनि मंदिर पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिव शक्ति धाम शानी मंदिर अवधपुरी पर देव जन्म उत्सव के दिन प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में भक्तगण सनी भगवान से आशीर्वाद प्राप्त कर प्रसाद ग्रहण कर किए। प्रसाद में हलवा पीढ़ी। सब्जी वितरण किया गया। शनि धाम मंदिर के समिति के अध्यक्ष श्री राजेश्वर सिंह ने बताया कि इस मंदिर पर जो भी भक्त सच्चे मन और श्रद्धा से पूजा अर्चना करते हैं उनके हर मनोकामना शनिदेव पूर्ण करते हैं इस प्रसाद वितरण कार्यक्रम को पूर्ण करने मे नवल सिंह जेपी प्रसाद कपिल भाई जी अभिजीत सिंह प्रदीप सिंह विकास मेहरा प्रिया यादव मधु भवनानी सूरज प्रताप सिंह महेश पंडित जी भक्तों के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाया गया l