किसान नेता की सरकार को चेतावनी जल्दी करें समर्थन मूल्य पर खरीदी मूंग फसल समर्थन मूल्य पर खरीदी न होने से किसान परेशान

किसान नेता की सरकार को चेतावनी जल्दी करें समर्थन मूल्य पर खरीदी
मूंग फसल समर्थन मूल्य पर खरीदी न होने से किसान परेशान
भोपाल हैडलाइन
सिराली संवाददाता जिला ब्यूरो संजय योगी
हरदा/ खबर मध्य प्रदेश के हरदा से बता रहे है जहाँ,सरकार समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी नही होने से किसानों की परेशानी बढ़ती जा रही है। प्रदेश सरकार द्वारा अभी तक समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी शुरू न किए जाने से किसान लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और अपनी उपज को कम दामों पर बेचने को मजबूर हैं। किसान नेता कमलेश पटेल ने खेतो में जाकर मीडिया को दिखाया कि खरपतवार नाशक व कीटनाशक दवाएं छिड़काव करने के बाद भी फसल की स्थिति आप देख सकते हैं। फसल में अगर बीडी साइट का उपयोग नहीं करेगे तो फसले कैसे होगी। हाल ही में कृषि उत्पादन आयुक्त के इस बयान पर कि किसान 'बीड़ी साइड' का अधिक उपयोग कर रहे हैं, किसान नेता कमलेश पटेल ने तीखा पलटवार किया है। पटेल ने कहा कि खरपतवारनाशक और कीटनाशक दवाएं ही सभी फसलों के लिए आवश्यक होती हैं, चाहे वह सोयाबीन हो, चना हो या गेहूं। उन्होंने जोर देकर कहा कि किसान अपनी मजबूरी में 1500 से 2000 रुपये प्रति क्विंटल कम दाम पर अपनी मूंग मंडी में बेच रहे हैं। कमलेश पटेल ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी शुरू नहीं की गई तो किसान एक बड़ा आंदोलन करेंगे। किसानों का कहना है कि सरकार की इस उदासीनता के कारण उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है, जबकि वे अच्छी उपज के बावजूद उचित मूल्य से वंचित हैं।