महाराष्ट्र।  महाराष्ट्र के लोनावला और कर्जत के बीच स्थित मंकी हिल स्टेशन के पास घाट सेक्शन में शनिवार को एक मालगाड़ी के ब्रेक वैन की ट्रॉली पटरी से उतर गई, जिससे इस रूट पर लंबी दूरी की ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो गई। हालांकि, मुंबई की लोकल ट्रेन सेवाएं सामान्य रूप से जारी हैं।

सेंट्रल रेलवे के अनुसार, यह दुर्घटना किमी 118/25 पर दक्षिण-पूर्व घाट सेक्शन में हुई, जहां मालगाड़ी का एक हिस्सा पटरी से उतर गया। इसके चलते डाउन और मिडल लाइन पर ट्रेनों की गति बाधित हुई है। रेलवे प्रशासन ने घटना पर खेद जताते हुए बताया कि यात्रियों को हुई असुविधा के लिए माफ़ी चाहते हैं और मरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।

सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि पुणे की ओर जाने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। स्थिति को जल्द से जल्द सामान्य करने के लिए रेलवे की टीमें मौके पर पहुंचकर बहाली का कार्य कर रही हैं।