*अपर मुख्य सचिव ने किया लीलाधर बरखानिया को सम्मानित*

सौरभ नाथ की खबर 9039502565

*संदीपनी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुरा में कार्यरत उच्च माध्यमिक शिक्षक लीलाधर बरखानिया को "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" अभियान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और समर्पण के लिए मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष एवं अपर मुख्य सचिव गृह विभाग श्री जे.एन. कंसोटिया ने दिनांक 8 जून को गांधी भवन में आयोजित प्रांतीय अधिवेशन में सम्मानित किया l*

 *लीलाधर बरखानिया ने इस अवसर पर कहा कि अपर मुख्य सचिव महोदय श्री जे.एन. कंसोटिया की प्रेरणा से विगत कई वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान चलाकर कई बेटियों को निशुल्क कोचिंग देकर उनको विद्यालय जाने के लिए प्रेरित किया है इस अभियान में लगभग 300 से अधिक बालिकाएं लाभान्वित हुई है एवं इस सम्मान से मिला प्रोत्साहन मेरे कार्यों को और गति देगा l*