भारतीय किसान संघ ने समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी की मांग को लेकर भा, कि, संघ ने दिया धरना। मध्यप्रदेश की सभी तहसीलों में एक साथ धरना प्रदर्शन

भोपाल हैडलाइन सिराली संवाददाता जिला ब्यूरो संजय योगी की खबर
भारतीय किसान संघ ने समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी की मांग को लेकर भा, कि, संघ ने दिया धरना
मध्यप्रदेश की सभी तहसीलों में एक साथ धरना प्रदर्शन
हरदा/ भारतीय किसान संघ तहसील हरदा ने किसानों की समस्याओं के लेकर आज धरना आंदोलन और ज्ञापन तहसीलदार महोदय राजेंद्र पावर को मुख्यमंत्री महोदय जी के नाम ज्ञापन दिया| जिसमें समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी शीघ्र अतिशीघ्र प्रारंभ की जाए और मंडी में ऐसी व्यवस्था की जाए कि किसान अपनी उपज एक ही दिन में बेचकर अपने घर जा सके | किसान संघ सदस्य अरुण पटवारे ने बताया की मंडी व्यवस्था को किसानों के हितों को ध्यान में रखकर सुधार किया जाए | इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत गोकुल प्रसाद खोदरे के द्वारा की गई इस अवसर पर संभागीय सदस्य ब्रजमोहन राठौर , जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र बांके,संतोष जी गौर,बालक छापरे,विनय यादव, पंकज खुदरे,राजेंद्र गुर्जर, सुनील बांके,मुकेश दुगाया ,विष्णु बांके जगदीश आशीष किरार और अन्य किसान सदस्य उपस्थित रहें |