डिप्टी रेंजर पर रिश्वत मांगने का आरोप, महिलाओं ने ‘लाडली बहना’ योजना के पैसे भी निकाल कर दिए नानी मकड़ाई, हरदा से मामला सामने आया

सिराली संवाददाता जिला ब्यूरो संजय योगी की खबर
डिप्टी रेंजर पर रिश्वत मांगने का आरोप, महिलाओं ने ‘लाडली बहना’ योजना के पैसे भी निकाल कर दिए नानी मकड़ाई, हरदा से मामला सामने आया
हरदा/सिराली के नानी मकड़ाई क्षेत्र में डिप्टी रेंजर पूनम चंद पर मकान सत्यापन के बदले रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगा है। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि पूनम चंद ने सत्यापन प्रक्रिया के दौरान रुपए की मांग की और न देने पर उन्हें बार-बार परेशान किया।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि गांव की महिलाओं ने डिप्टी रेंजर की मांग पूरी करने के लिए ‘लाडली बहना’ योजना के तहत मिले सरकारी पैसे से रकम इकट्ठा कर उन्हें दी। ग्रामीणों ने बताया कि जब उन्होंने पैसे देने में असमर्थता जताई, तो डिप्टी रेंजर ने तंज कसते हुए कहा—“अगर अस्पताल में बीमार पड़ते हो तो वहां भी पैसे लगते हैं, तो मुझे क्यों नहीं दोगे?”
यह बयान और रवैया ग्रामीणों के बीच भारी आक्रोश का कारण बना है। महिलाओं ने आरोप लगाया कि यह न केवल भ्रष्टाचार का मामला है, बल्कि एक संवेदनशील सरकारी योजना के लाभ को भी छीना गया है।ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच और संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की है। यदि आरोप सही साबित होते हैं, तो यह न केवल प्रशासनिक अनुशासन का उल्लंघन होगा, बल्कि यह उन गरीब परिवारों की मेहनत और योजनाओं पर भी कुठाराघात है, जो सरकार से सहायता की उम्मीद रखते हैं।