भोपाल हेडलाइंस सिराली संवाददाता जिला ब्यूरो संजय योगी की खबर

 

कलेक्टर जैन ने ग्रामीण विकास विभाग के उपयंत्रियों को दिये निर्देश जल गंगा संवर्धन अभियान’’ के कार्यों में गति लाएं,अन्यथा होगी कार्यवाही 

 

हरदा/ कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिये कि जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत प्रस्तावित कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराएं। उन्होने कहा कि इन कार्यों में गति लाएं अन्यथा जिम्मेदार उपयंत्रियों, रोजगार सहायकों व पंचायत सचिवों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर जैन ने जिला पंचायत के सीईओ को निर्देश दिये कि जिन अधिकारियों के कारण अभियान के कार्यों में गति न आने से जिले की रैंक व ग्रेडिंग खराब हो रही है, सभी को कारण बताओ नोटिस आज ही जारी करें तथा संतोषजनक जवाब न पाये जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करें। उन्होने एक-एक उपयंत्री से विस्तृत चर्चा कर कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर जैन ने बैठक में कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान प्रदेश सरकार का सर्वोच्च प्राथमिकता वाला अभियान है। इस अभियान से संबंधित कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।