कलेक्टर जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं

भोपाल हेडलाइंस सिराली संवाददाता जिला ब्यूरो संजय योगी की खबर
कलेक्टर जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं
हरदा/हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने मंगलवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित ‘जनसुनवाई’ कार्यक्रम में नागरिकों की समस्याएं सुनी । उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर सतीश राय, संजीव नागू व रजनी वर्मा, के साथ-साथ एसडीएम कुमार शानु देवड़िया, व जिला पंचायत के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रवीण कुमार इवने , सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे। जनसुनवाई में गोलापुरा हरदा निवासी नर्मदा पाण्डे ने कलेक्टर जैन को आवेदन देकर बागरूल स्थित अपने खेत में जाने के लिये रास्ते की मांग की, जिस पर उन्होने तहसीलदार हंडिया को अतिक्रमण हटाकर आवेदिका की समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में ग्राम उन्द्राकच्छ निवासी लक्ष्मीबाई ने कलेक्टर जैन को आवेदन देकर बताया कि पड़ोसी उसे आवास योजना अंतर्गत आवास निर्माण नहीं करने दे रहे है, जिस पर उन्होने तहसीलदार टिमरनी को आवेदिका की समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में ग्राम दीपगांव निवासी कमलेश गुर्जर ने कलेक्टर जैन को आवेदन देकर तहसीलदार सिराली के आदेश अनुसार अपनी भूमि का कब्जा दिलाने की मांग की, जिस पर उन्होने तहसीलदार सिराली को आवेदक की भूमि का कब्जा दिलाने के निर्देश दिये। ग्राम धौलपुरकला निवासी मदन गुर्जर ने कलेक्टर जैन को आवेदन देकर शिकायत की कि कुछ ग्रामीणों द्वारा आड़ा बीम डालकर उसके आने जाने का रास्ता रोक दिया गया है, जिससे उसे कृषि उपकरण व अन्य वाहनों को लाने ले जाने में काफी परेशानी हो रही है। इस पर कलेक्टर ने तहसीलदार सिराली को आवेदक का रास्ता खुलवाकर उसकी समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में ग्राम कनारदा निवासी द्वारका बाई राजपूत ने कलेक्टर को आवेदन देकर अपनी भूमि का सीमांकन कराने की मांग की, जिस पर उन्होने तहसीलदार खिरकिया को सीमांकन कराने के निर्देश दिये।