अवैध गांजा तस्करी का भंडाफोड़ सिराली पुलिस ने घोंगाई नदी के पास दबोचा तस्कर, 3.2 किलो गांजा बरामद

सिराली संवाददाता जिला ब्यूरो संजय योगी की खबर
अवैध गांजा तस्करी का भंडाफोड़ सिराली पुलिस ने घोंगाई नदी के पास दबोचा तस्कर, 3.2 किलो गांजा बरामद
हरदा,
जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.डी. प्रजापति तथा एसडीओपी खिरकिया के मार्गदर्शन में सिराली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
थाना प्रभारी संदीप यादव को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध व्यक्ति महेन्द्रगांव रोड से सिराली की ओर पैदल आ रहा है, जिसके पास नीले रंग का बैग है। सूचना पर पुलिस टीम तत्काल रवाना होकर घोंगाई नदी के पास पहुंची, जहां बताए गए हुलिए का युवक दिखाई दिया। उसे रोककर नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मोहन नाई पिता जसवंत नाई, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम रायसेन, थाना मोहना, जिला गणपति राज (उड़ीसा) बताया।
गांजा समेत गिरफ्तार
व्यक्ति के बैग की तलाशी लेने पर उसमें से 3 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹48,000 आंकी गई है। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर थाना सिराली में अपराध क्रमांक 189/25, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालय हरदा में पेश किया गया।
टीम की सराहनीय भूमिका
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी संदीप यादव,
सउनि कमल किशोर मांझी,
सउनि जितेन्द्र राजपूत,
प्रधान आरक्षक प्रमोद साहू (क्रमांक 92),
प्रधान आरक्षक जितेन्द्र पवार (क्रमांक 93),
आरक्षक सुनील (क्रमांक 257)
तथा आरक्षक अनूप (क्रमांक 255) की विशेष भूमिका रही।